फोटोग्राफी की दुनिया में नया कदम रखने वालों के लिए इस बात का अंदाजा होना जरूरी है

 

 

फोटोग्राफी की दुनिया में नया कदम रखने वालों के लिए इस बात का अंदाजा होना जरूरी है कि आधुनिक फोटोग्राफी के विभिन्न क्षेत्रों के लिए किन साधनों की आवश्यक पड़ती है। फोटोग्राफी के लिए विभिन्न प्रकार के कैमरों और हर तरह की जरूरतों के लिए अलग-अलग किस्मों के लेंस के अलावा भी बहुत सारे टूल्स और एक्सेसरीज तथा अन्य जरूरी चीजें होती हैं-

कैमरा | लेंस | फ्लैश | विभिन्न प्रकार की लाइटिंग | डिफ्यूजर्स | फिल्टर्स | बैटरी-पैक | ट्राइपॉड | मोनोपॉड | कैमरा बैग | स्ट्रैप | रेन-शील्ड | सफाई किट etc.

फिल्म-रील वाले कैमरे से की जाने वाले फोटोग्राफी के लिए फोटो की धुलाई और डार्क-रूम टेक्नीक का ज्ञान जरूरी होता है। अपना डार्क-रूम स्थापित करने के लिए उससे संबंधित ज्ञान के अलावा विभिन्न प्रकार के उपकरणों और रसायनों की आवश्यकता पड़ती है। हालांकि, ऐसा करने की बजाए हम फोटो लैब में नेगेटिव रोल्स डेवलप करा सकते हैं।

डिजिटल फोटोग्राफी का आज व्यापक प्रचलन है। इसके लिए Photoshop या Lightroom जैसे सॉफ्टवेयर के ज्ञान के साथ-साथ आपके पास एक कंप्यूटर होना चाहिए। फोटो फाइलों को स्टोर करने के लिए पर्याप्त स्टोरेज क्षमता वाले एक्सटर्नल हार्ड डिस्क जरूरी होते हैं।        

8.फोटोग्राफी के तकनीकी पहलू : कैमरा सेंटिंग्स और फोटोग्राफी बेसिक्स

 

फोटोग्राफी के लिए कैमरे का बेसिक नॉलिज होना जरूरी है। डॉटोमैटिक डिजिटल कैमरे में एवरेज वैल्यू के मुताबिक आपके लिए सारी सेटिंग्स कैमरे की इनबिल्ट सॉफ्टवेयर द्वारा कर दी जाती है। लेकिन, बेहतर फोटोग्राफी के लिए आपको मैनुअल तरीके से सबकुछ खुद से सेट करना पड़ता है। इसके लिए आपको कैमरे का मेकैनिज्म पता होना चाहिए और साथ ही एक्सपोजर सेटिंग, फोकस सेट करने के तरीके, फ्लैश के इस्तेमाल सहित अन्य तकनीकों का ज्ञान होना चाहिए।

सब्जेक्ट पर पड़ने वाली रोशनी की मात्रा, ISO, कैमरे की शटर स्पीड और लेंस के अपर्चर (Aperture) की समझ से सही एक्सपोजर हसिल करने में मदद मिलती है। फोटो को ठीक-ठीक एक्सपोज करने पर फोटोग्राफी की सफलता निर्भर करती है। यह फोटोग्राफर का एक अनिवार्य कौशल है। एक्सपोजर कितना हो, कैसा हो और दृश्य या ऑब्जेक्ट का कौन सा हिस्सा कितना एक्सपोज हो इसका कोई फिक्स फॉर्म्युला नहीं है। यह पूरी तरह फोटोग्राफर की जरूरत, समझ और उसकी कलात्मक रुझान पर निर्भर करता है।

फोटोग्राफी के मुकम्मल तकनीकी और कलात्मक ज्ञान के लिए फोटोग्राफी सिखाने वाले इंस्टीट्यूट से कोर्स किया जा सकता है। यदि आपमें खुद से सीखने का धैर्य और जज्बा है तो इंटरनेट की मदद से, किताबों से, खुद से ‘ट्रायल & एरर’ के जरिए या किसी जानकार फोटोग्राफर के अनुभव से भी सीखा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments